JIH leaders visit village of lynching victim Akbar Khan in Haryana— HINDI

July 24, 2018

जमाअत इस्लामी हिन्द का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अकबर खां के गांव का दौरा किया

नई दिल्ली, 23.07.2018जमाअत इस्लामी हिन्द के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भीड़ हिंसा के शिकार  अकबर खां के गांव फिरोज़पुर झिरका जिला नूह (हरियाणा) का दौरा किया और मृतक के माता-पिता, भाइयों और वहां मौजूद वकीलों से मुलाकात कर के घटना की वास्तविकता को जानने की कोशिश की। प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया, घटना की निंदा की और परिजनों के साथ हमदर्दी जतायी।

 

गौरक्षा के नाम पर इस इलाक़े में हिंसा की घटनाओं में निरंतर बढ़ौतरी चिंताजनक है। इस मामले में गांव वालों ने पुलिस की भूमिका को संदेहास्पद बताया है। सूत्रों के अनुसार अकबर पुलिस के हिंसा का भी शिकार हुआ है। उसकी मौत पुलिस हिरासत में हुई है। इस घटना में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने बाकी मुजरिमों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

 

जमाअत इस्लामी हिन्द के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से इस घटना में लिप्त पुलिस अधिकारियों के साथ कठोर कार्रवाई करने, अकबर के परिजनों को उचित मुआवज़ा देने और ज़ख़्मियों का मुकम्मल इलाज कराने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में जमाअत के उपाध्यक्ष नुसरत अली के अतिरिक्त महासचिव मोहम्मद सलीम इंजीनियर ओर वासिक़ नदीम शामिल थे।

Spread the love

You May Also Like…

0 Comments