Jamaat-e-Islami Hind condemns the killing of Sikhs in Kabul (HINDI)

March 26, 2020

जमाअत इस्लामी हिन्द ने काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की निन्दा की

नई दिल्ली, 26 मार्च 2020: जमाअत इस्लामी हिन्द के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने क़ाबुल में सिखों के एक गुरुद्वारे पर हमले की निन्दा की है जिसमें मृतकों की संख्या 25 बताई गयी है। मीडिया को जारी एक बयान में अमीर जमाअत ने कहा कि क़ाबुल में सिख बिरादरी पर हुए पाश्विक हमले पर हमें अत्यंत अफसोस है। कायर लोग हिंसा को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के हमले पूरी मानवता के खिलाफ नाक़ाबिले माफी अपराध है और दुनिया को एक स्वर में इसकी निन्दा करनी चाहिए। हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करके इंसाफ़ के कटघरे में लाया जाए और कठोर से कठोरतम सज़ा दी जाए।

सैयद सआदतुल्लाह ने आगे कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को लक्षित करने की गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए और अफग़ानिस्तान सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह सिखों की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाए जिसने अफ़ग़ानिस्तान के निर्माण में बड़ी भूमिका निभायी है। विश्वभर में प्राकृतिक आपदा और निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार की घटनाओं के दौरान हमेशा सिख बिरादरियों ने मदद और पुनर्वास के कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हम उम्मीद करते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के अवाम इस पाश्विक हमलावरों के नापाक मंसूबों को विफल करेंगे। जमाअत इस्लामी हिन्द, हिन्दुस्तान के मुस्लिम बिरादरियों समेत सिख भाइयों और बहनों की इस मुसीबत की घड़ी में उनके साथ कंधे कंधे मिलाकर खड़ी है। हम उनलोगों के परिजनों से सहानुभूति प्रकट करते हैं जो इस हमले मारे गए और जख़्मियों के लिए यथाशीघ्र स्वस्थ्य होने की ईष्वर से कामना करते हैं।

द्वारा जारी
मीडिया प्रभाग,
जमाअत इस्लामी हिन्द

Spread the love

You May Also Like…

0 Comments