Citizenship is the base of all rights: JIH Prez–HINDI

February 23, 2020

नागरिकता सभी अधिकारों की बुनियाद है – अमीर, जमाअत इस्लामी हिन्द

चेन्नई, 23 फरवरी: जमाअत इस्लामी हिन्द के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने चेन्नई के वाशरमनपेट में शाहीन बाग के तर्ज पर आठ दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता सभी अधिकारों का बुनियाद है और सरकार अपने देश के गरीब, दलित और उत्पीड़ित नागरिकों के अधिकारों को छीनने पर आमादा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों, विशेषकर महिला प्रदर्शनकारियों की दृढ़ निश्चय, धैर्य और प्रबल इच्छा की सराहना की। सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने तामिलनाडु के मुख्यमंत्री को प्रदर्शन स्थल का दौरा करने और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एनपीआर के कुछ सवालों को हटाने का अनुरोध किया है।

 

सैयद सआदतुल्लाह ने कहा कि यह मुद्दा कुछ सवालों का नहीं है, बल्कि काला कानून सीएए और एनपीआर को पूर्ण रूप से निरस्त करने का है। जमाअत इस्लामी हिन्द तामिलनाडु के अमीर मौलाना हनीफ मानबई, राज्य सचिवों टी यूसुफ बाशा, एसएन सिकंदर और आई जलालुद्दीन ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

Spread the love

You May Also Like…

0 Comments