Delhi’s situation critical, immediate efforts needed to restore peace: Jamaat-e-Islami Hind–HINDI

February 26, 2020

राजधानी दिल्ली की सूरतेहाल अत्यंत चिंताजनक शान्ति तुरंत बहाल की जाएः जमाअत इस्लामी हिन्द

नई दिल्ली, 26 फरवरी। जमाअत इस्लामी हिन्द के अमीर (अध्यक्ष) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने देश की राजधानी दिल्ली की सूरतेहाल पर चिंता प्रकट करते हुए शांति की बहाली के लिए कुछ विशेष मांगें पेश किए हैं। दिल्ली में हिंसक घटनाओं में अब तक दस लोगों की जानें चली गयी हैं। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और शांति बहाली की तुरंत आवश्यकता है। हमने राजनेताओं को खुले तौर पर हिंसा के लिए उकसाने और प्रदर्शनकारियों पर हिंसात्मक हमलों का अवलोकन किया है। दिल्ली पुलिस हिंसा पर क़ाबू पाने में नाकाम रही है। प्रदर्शन धारी समूह पुलिस की मौजूदगी में हत्या और आगजनी कर रहे थे और पुलिस दंगा को रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर रही थी। कुछ विडियो ने तो पुलिस को फसादियों के साथ सहयोग करते हुए भी दिखाया है। शांति बहाल रखने की ज़िम्मेदारी जिन तंत्रों और संस्थानों की है वह पुरे तौर पर अपाहिज दिखाई दे रही है जो चिंता का विषय है।

 

  • दिल्ली में होने वाली हिंसा की घटनाओं के मद्दे नज़र हमारी कुछ मांगें हैं:
  • हिंसा को बढ़ावा देनेवाले ज़िम्मेदार राजनेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने विधायकों, दिल्ली के सांसद, सामाजिक और मज़हबी रहनुमा प्रभावित इलाकों को दौरा करें और शांति बनाये रखने की अपील करें।
  • जमाअत इस्लामी हिन्द ने उपरोक्त उद्देश्य के लिए कल एक टीम वहां भेजी है। उन इलाकों में जहां अभी भी हिंसा जारी है कर्फू लगायी जानी चाहिए।
  • हिंसा करने वालों का संबंध चाहे किसी खास धर्म या राजनीतिक दलों से हो, पुलिस को चाहिए कि क़ानून तोड़ने वालों और हिंसा करने वालों को खिलाफ कार्रवाई करे।
  • हमने अब तक देखा है कि पुलिस अल्पसंख्यकों के साथ पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को चाहिए कि वह अपने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों पर जुल्म और अत्याचार में लिप्त हैं।
  • कुछ व्यक्तित्व और न्यूज़ चैनल जो प्रत्येक्ष रूप से नफरत हिंसा को भड़का रहे हैं उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। देश भर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन स्थलों जिसमें दिल्ली के शा\हीन बाग़ भी शामिल हैं, को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें असामाजिक तत्व कोई नुक़सान नहीं पहुंचा सके। हिंसा की पुरी घटनाओं के जांच के लिए उच्च स्तरीय अदालती जांच कमीटी गठित की जाए।

 

जमाअत इस्लामी हिन्द के शीर्ष नेतृत्व अध्यक्ष सैयद सआदतुल्ला हुसैनी और उपाध्यक्षों मुहम्मद सलीम इंजीनियर और एस अमीनुल हसन के साथ अन्य मुस्लिम नेताओं ने देर रात दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय का दौरा किया और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और दंगा प्रभावित सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

द्वारा जारी

मीडिया प्रभाग,

जमाअत इस्लामी हिन्द

Spread the love

You May Also Like…

0 Comments