दो रोज़ा (16-17 सितम्बर) तरबीयत व तंजीमी इजतिमा बराय अरकीने शूरा, सीक्रेटरीज शोबा जात, नुज़मा अजला,उमराय मुक़ामी, मश्वीरति कौंसिल शोबा ख्वातीन जमाअत इस्लामी हिन्द उ.प्र. पश्चिम(रामपुर) में खिताब करते जनाब इंजीनियर मोहम्मद सलीम साहब जनरल सेक्रेटरी जमाअत इस्लामी हिन्द | इस प्रोग्राम में नायब अमीर जमाअत नुसरत अली और सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद साहब भी मौजूद रहे।