8-day congregation of Ulama and alumni of Arabic Madrasas

September 7, 2017

 

7 सितम्बर 2017, नई दिल्ली : कुल हिन्द (8 रोज़ा) इज्तिमा बराए उलमा इकराम व फारिगिन मदारिस अरबिया का इफ्तेताही प्रोग्राम मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी(अमीर, जमाअत इस्लामी हिन्द) की सदारत में मुनअक्किद हुआ | यह प्रोग्राम 7 से 14 सितम्बर 2017 तक चलेगा, जिसमे पूरे हिन्दुस्तान से तकरीबन 200 उलमा इकराम शरीक हो रहे हैं |

 

 

प्रोग्राम का आगाज़ मौलाना मुहम्मद युसूफ इस्लाही साहब की तज़कीर बिल कुरान से हुआ | इसके बाद नुसरत अली(नायब अमीर जमाअत), मुहम्मद सलीम इंजिनियर(कय्यिम, जमाअत इस्लामी हिन्द), मौलाना रफीक़ कासमी(सेक्रेटरी जमाअत), मौलाना मुहम्मद सुफ़ियान क़ासमी(दारुल उलूम वक्फ़, देवबंद), मौलाना अता उर रहमान क़ासमी, डॉ.ज़फरुल इस्लाम, प्रो.मौलाना गुलाम यहया अंजुम कादरी और दीगर मरकज़ी ज़िम्मेदाराने जमाअत ने शिरकत की और इजहारे ख़याल फ़रमाया |

 

 

मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी के सदारती ख़िताब और दुआ पर इफ्तेताही सेशन मुकम्मल हुआ |

 

Spread the love

You May Also Like…

0 Comments